Astrologer Richi Rohit
Email Us

krishna.jyotish72@gmail.com

Call Us

+91 9814606067

Find Us

Jalandhar City, Punjab

मीन लग्न

2023 का वर्ष मीन लग्न वालों के लिए अच्छा नहीं रहेगा | मीन लग्न वालों को शनि और राहु की मार झेलनी पड़ सकती है | मीन लग्न वालों को यह याद रखना चाहिए कि उनके एक और दूसरे भाव में राहु गोचर में संचार कर रहे हैं तो दूसरी और बाहर में घर में शनि का संचार होगा | इसलिए कोई भी बड़ा निर्णय लेने से बचना चाहिए | हाला की मीन राशि वालों के लिए जून 2023 तक का समय अच्छा रहेगा | लेकिन शनि वक्री होने के कारण उनको नुकसान झेलना पड़ सकता है क्योंकि गुरु राहु का चांडाल योग उनके दूसरे भाव में बनेगा | मीन लग्न वालों की सेहत को अगस्त 2023 से अक्टूबर 2023 के बीच हानि होने की संभावना बनेगी या चोट,एक्सीडेंट भी हो सकता है | पैसों के मामले में विशेष सावधानी बरतनी चाहिए शेयर मार्केट और सट्टा बाजार से दूर रहना चाहिए | किसी नए आदमी से पार्टनरशिप ना करें और ना ही पैसों के मामले में किसी पर भरोसा करें आपके साथ धोखाधड़ी होने की संभावना प्रबल रहेगी | नवंबर 2023 से स्थितियां धीरे-धीरे सामान्य होने की तरफ बढ़ेगी आगे का समय शुभ रहेगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *