सिंह लग्न
सिंह लग्न वालों के लिए 2023 का वर्ष बहुत अच्छा रहेगा, उनके लिए सकारात्मक रूप से टर्निंग प्वाइंट सिद्ध होगा | हालांकि 2023 उनके लिए मेहनतकश भी रहेगा लेकिन इसके बहुत अच्छे नतीजे उनको मिलेंगे | 12 फरवरी के बाद उनके लिए समय खास रहेगा और विशेषकर अप्रैल-मई के दौरान पदोन्नति होगी और बड़े-बड़े लोगों के साथ उठना बैठना रहेगा | इनकी जान पहचान और पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी अपने व्यक्तित्व द्वारा लोगों को प्रभावित करेंगे | वकालत और राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े हुए लोगों को विशेष लाभ मिलेगा | जमीन जायदाद से जुड़े हुए कार्य भी संपन्न होंगे | वही गुरु राहु चांडाल योग जब दृष्टिगोचर होगा विशेषकर सितंबर महीने से जब गुरु की चाल वक्री होगी, यह समय पिता और पिता तुल्य व्यक्तियों के स्वास्थ्य को हानि…