तुला लग्न वालों के लिए 2023 का वर्ष कामकाजी स्तर पर बेहतरीन रहेगा | विशेषकर जो लोग कला से जुड़े हैं, शिक्षा क्षेत्र से जुड़े हैं, स्टॉक मार्केट और सट्टा व्यापार करने वाले लोगों को भी लाभ होगा | शनि गोचर में पांचवें भाव में प्रवेश करेंगे कुंभ राशि में जिससे सही और सटीक निर्णय लेने में इनकी क्षमताओं का विस्तार होगा | वकालत से जुड़े हुए लोगों को भी अचानक पदोन्नति और धन लाभ होने की संभावना रहेगी | गुरु राहु का चांडाल योग जो कि सप्तम भाव में बनेगा, उससे पति-पत्नी के संबंधों में तनाव जा सेहत में बिगाड़ भी संभव है | उन लोगों के लिए समय ज्यादा खराब रहेगा जिनको कुंडली में गुरु राहु का चांडाल योग पहले से मौजूद होगा या राहु मंगल या गुरु राहु का अंतर चल रहा होगा | इसलिए उन लोगों को पहले ही इसका उपचार कर लेना चाहिए | घर के बुजुर्गों का भी इस समय ध्यान रखना चाहिए | इसलिए किसी भी वाद विवाद को हवा नहीं देनी चाहिए | विशेषकर अगस्त से अक्टूबर के बीच झगड़ों से बचना चाहिए | शेष समय अच्छा रहेगा व्यापारिक दृष्टि से भी लाभ होने की संभावना पूर्णता रहेगी |