Astrologer Richi Rohit
Email Us

krishna.jyotish72@gmail.com

Call Us

+91 9814606067

Find Us

Jalandhar City, Punjab

मिथुन लग्न

मिथुन लग्न वालों के लिए 2023 का वर्ष सबसे खास रहेगा | विशेषकर उन लोगों के लिए जिनको 2023 में शनि की महादशा अंतर्दशा रहेगी | क्योंकि शनि महाराज उनके भाग्य स्थान में अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में होंगे | इसलिए उनके बिजनेस में मान सम्मान में वृद्धि होना तय है | जो लोग वकालत आदि के क्षेत्र से जुड़े हो गए विदेश में होंगे उनको विशेष सफलता की प्राप्ति होगी | 18 जनवरी के बाद जुलाई 2023 तक का समय उनके लिए विशेष सफलता लेकर आएगा | गोचर में गुरु के मेष राशि में प्रवेश करने के बाद जो कि 14 अप्रैल के बाद से होगा, इससे भी उनको लाभ होने की संभावना रहेगी | जिन लोगों के मंगल कार्य पहले रुके हुए थे जैसे विवाह शादी का संपन्न होना संतान लाभ आदि, गुरु के गोचर प्रभाव से उनके रुके हुए काम बनेंगे | गुरु राहु चांडाल योग जिसका मुख्य प्रभाव गुरु के वक्री होने पर पता चलेगा जो कि 4 सितंबर के बाद से होगा | ऐसे में मिथुन लग्न वाले भी इससे प्रभावित रहेंगे पति-पत्नी में आपसी वाद-विवाद झगड़ा होने की संभावना रहेगी | घर में बड़े बुजुर्गों से या भाई आदि के साथ भी तनाव होने की संभावना हो सकती है या उनकी सेहत को नुकसान हो सकता है |

गुरु राहु चांडाल योग का उपाय – वाद-विवाद झगड़ा आदि में पढ़ने से बचें | 18 नवंबर के बाद राहत मिलेगी | बाकी बिना कुंडली दिखाएं उपाय करना उचित नहीं रहेगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *