वृष लग्न वालों के लिए 2023 का वर्ष मिलाजुला रहेगा | केंद्र में शनि विराजमान होने के कारण उनके कामकाज में वृद्धि होगी पद में मान सम्मान में बढ़ोतरी होगी | जनवरी से मार्च तक का समय उनके लिए अच्छा और सुखद रहेगा | लेकिन 14 अप्रैल से 14 मई के बीच का समय उनके लिए बेहद खर्च वाला सिद्ध हो सकता है | किसी भी झगड़े या झमेले में पढ़ने से बचना चाहिए और सरकारी अधिकारियों से नहीं उलझना चाहिए | जिन लोगों को उस समय राहु में सूर्य या केतु में सूर्य का अंतर चल रहा हो उन्हें विशेष रूप से सावधान रहना चाहिए | 14 अगस्त 2023 और अक्टूबर 2023 के बीच गुरु वक्री रहेंगे और गुरु राहु का चांडाल योग उनके 12 वे घर में बनेगा इसलिए जिन लोगों की कुंडली में चांडाल योग पहले से मौजूद रहेगा या गुरु कमजोर होगा उन लोगों के घर में मां-बाप को या संतान को कष्ट होने की संभावना या बीमारी होने की संभावना रहेगी | नवंबर से इस योग से मुक्ति मिलेगी आगे का समय सुखद रहेगा |
उपाय जाने – वृष लग्न वालों को गुरु चांडाल योग का उपाय करना बेहद आवश्यक रहेगा | बिना किसी कुंडली के निरीक्षण के कोई उपाय करना तर्कसंगत नहीं रहता विशेष परिस्थितियों में |